कोरोना मरीजों के मामले में तेजी से नंबर दो राज्‍य बनने की ओर बढ़ रहा है तमिलनाडु, जानें राज्‍यवार आंकड़े

कोरोना मरीजों के मामले में तेजी से नंबर दो राज्‍य बनने की ओर बढ़ रहा है तमिलनाडु, जानें राज्‍यवार आंकड़े

सुमन कुमार

देश का सुदूरवर्ती दक्षिणी राज्‍य तमिलनाडु कोरोना के मरीजों के मामले में तेजी से दूसरे नंबर का राज्‍य बनने की ओर बढ़ रहा है। अभी महाराष्‍ट्र के बाद सबसे अधिक मरीज गुजरात में हैं मगर पिछले एक सप्‍ताह से जिस तरह तमिलनाडु में नए मरीज बढ़ रहे हैं उससे लग रहा है कि जल्‍द ही कुल मरीजों के मामले में वो गुजरात से आगे निकल जाएगा। मंगलवार को आए आंकड़ों के अनुसार अभी गुजरात में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या 8541 है जबकि तमिलनाडु में ये संख्‍या 8002 है। नए मरीजों के मिलने की जो गति अभी है उसके अनुसार गुरुवार को तमिलनाडु के गुजरात से आगे निकलने की आशंका है। वैसे इस हालत के आने में बहुत अधिक टेस्‍टिंग का भी हाथ बताया जा रहा है। तमिलनाडु कोरोना टेस्टिंग करने में देश के अन्‍य राज्‍यों से आगे निकल गया है। यहां तक कि उसने इस मामले में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्‍य महाराष्‍ट्र को भी पीछे छोड़ दिया है। यही वजह है कि वहां अभी नए मरीज ज्‍यादा मिल रहे हैं।

देश में क्‍या है मरीजों की स्थिति

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार तक भारत में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव पीड़ितों की संख्या 46008 पहुंच गई है। अभी तक 22454 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस संक्रमण से पूरे देश में 2293 लोगों की मौत हुई है। एक माइग्रेटेड मरीज को मिलाकर देश में कोरोना के कुल कन्‍‍‍‍‍फर्म 70756 मामले हो गए हैं। कुल मरीजों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं।

आंकड़ों में देखें पिछले 24 घंटे का हाल

पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो देश भर में कोविड19 के 3604 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 1538 और मरीज कोरोना मुक्‍त घोषित किए गए हैं। इसी अवधि में 87 और मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। सोमवार को पूरे देश में 4213 नए मरीज सामने आए थे।

देश में कितने टेस्‍ट

देश में पिछले 24 घंटे में टेस्‍ट का आंकड़ा फ‍िर से 85 हजार के पार चला गया है। इस दौरान 85 हजार 891 टेस्‍ट हुए हैं। सोमवार की सुबह तक देश में कुल 16 लाख 73 हजार 688 टेस्‍ट हुए थे जबकि मंगलवार को ये आंकड़ा 17 लाख 59 हजार 579 पर पहुंच गया है। खबर लिखे जाने तक देश में 18 लाख से अधिक टेस्‍ट हो चुके हैं। वैसे दुनिया में भारत से अधिक टेस्‍ट करने वाले देशों में अब भी सिर्फ अमेरिका, रूस, जर्मनी, स्‍पेन, इटली और ब्रिटेन का नाम शामिल है।

कहां हो रही है ज्‍यादा मौत

सोमवार की सुबह से लेकर मंगलवार की सुबह तक जो 87 मौतें रिपोर्ट हुई हैं उनमें सबसे अधिक 36 मौतें महाराष्‍ट्र में हुई हैं। दूसरे नंबर पर गुजरात है जहां 20 मौतें रिपोर्ट हुई हैं। इसके अलावा तमिलनाडु, उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान में छह-छह मौतें एवं पश्चिम बंगाल में 5 मौतें रिपोर्ट हुई हैं। शेष दो मौतें हरियाणा और जम्‍मू-कश्‍मीर में हुई हैं।

राज्‍यों का हाल

मंगलवार को सामने आए 3604 नए मरीजों में 3260 मरीज देश के आठ राज्‍यों में सिमटे हुए हैं। इनमें से महाराष्‍ट्र में 1230, तमिलनाडु में 798, गुजरात में 347, दिल्‍ली में 310, राजस्‍थान में 174, मध्‍य प्रदेश में 171, पश्चिम बंगाल में 124 और उत्‍तर प्रदेश में 106 नए मामले सामने आए हैं। इन आठ राज्‍यों के अलावा मंगलवार को तेलंगाना में कई दिन के बाद पहली बार बड़ी संख्‍या में नए मरीज सामने आए हैं। यहां 24 घंटे में 79 नए मरीज सामने आए हैं जबकि बिहार में 51 नए मरीज सामने आए हैं।

 

इसे भी पढ़ें-

कोरोना मरीजों के लिए संशोधित डिस्‍चार्ज पॉलिसी जारी, जानिए किसे कब अस्पताल से मिलेगी छुट्टी

 

 

राज्य

कुल मामले

ठीक हो चुके

मौतें

आंध्र प्रदेश

2018

975

45

अंडमान एंड निकोबार आइसलैंड

33

33

0

अरुणाचल प्रदेश

1

1

0

असम

65

34

2

बिहार

747

377

6

चंडीगढ़ 

174

24

2

छत्तीसगढ़

59

53

0

दादर नगर हवेली

1

0

0

दिल्ली

7233

2129

73

गोवा

7

7

0

गुजरात 

8541

2780

513

हरियाणा

730

337

11

हिमाचल प्रदेश 

59

39

2

जम्मू एंड कश्मीर 

879

427

10

झारखंड

160

78

3

कर्नाटक

862

426

31

केरल

519

489

4

लद्दाख

42

21

0

मध्य प्रदेश 

3785

1747

221

महाराष्ट्र 

23401

4786

868

मणिपुर

2

2

0

मेघालय

13

10

1

मिजोरम

1

0

0

ओडिशा

414

85

3

पुडुचेरी

12

6

0

पंजाब

1877

168

31

राजस्थान

3988

2264

113

तमिलनाडु

8002

2051

53

तेलंंगाना

1275

800

30

त्रिपुरा

152

2

0

उत्तराखंड

68

46

1

उत्तर प्रदेश 

3573

1758

80

वेस्ट बंगाल

2063

499

190

भारत में कुल मामले

70756

22455

2293

 

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।